मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, प्रोटेम स्पीकर ने कही ये बात - मध्यप्रदेश विधानसभा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ली है. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने प्रद्युम्न सिंह लोधी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

Pradyuman Singh Lodhi
प्रद्युम्न सिंह लोधी का इस्तीफा

By

Published : Jul 12, 2020, 3:24 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ली है. प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने प्रद्युम्न सिंह लोधी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का कहना है कि उन्होंने प्रद्युम्न सिंह लोधी के इस्तीफे को लेकर समय भी दिया था और कहा था कि आप इतना जल्दी इस्तीफा मत दीजिए विचार कर लीजिए और जिससे सलाह लेना हो तो ले सकते हैं, इसके बाद भी विधायक विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने रविवार को फिर प्रोटेम स्पीकर से मिलकर कहा कि मैं विधायक की हैसियत से काम नहीं करना चाहता हूं, इसलिए अपने पद इस्तीफा देना चाहता हूं, जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने रविवार को विधायक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

प्रद्युम्न सिंह लोधी ने ली बीजेपी की सदस्यता

बता दें कि इसके पहले प्रद्युम्न सिंह लोधी ने उमा भारती से मुलाकात की है, और इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ली है. गौरतलब है कि प्रदेश में एक और विधायक की सीट खाली हो गई है, अब मध्य प्रदेश में 25 विधानसभा सीटें रिक्त हो चुकी है, जिन पर आने वाले समय में विधानसभा उपचुनाव होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details