मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक पीसी शर्मा बोले- कमलनाथ सरकार ने महाकाल मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए आवंटित किए थे 350 करोड़ - महाकाल मंदिर के कॉरिडोर का झूठा प्रचार

पूर्व धर्मस्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने कहा है कि कमलनाथ सरकार के समय महाकाल मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की रूपरेखा बनी थी. कमलनाथ सरकार ने ही कॉरिडोर निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया था. शिवराज सरकार झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. (MLA PC Sharma statement) (Kamal Nath allocated 350 crores for corridor)

By

Published : May 4, 2022, 7:49 PM IST

भोपाल।उज्जैन के महाकाल मंदिर कॉरिडोर के निर्माण का खाका कमलनाथ सरकार के दौरान तैयार हुआ था. कमलनाथ की सरकार ने ही कॉरिडोर निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया था. श्रेय लेने की होड़ में सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार इतने नीचे चली गई है कि भगवान के नाम पर भी झूठ बोलने से पीछे नहीं हट रही. पूर्व धर्मस्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने बुधवार को जारी एक बयान में यह बात कही. शर्मा ने कहा कि महाकाल मंदिर के विस्तार की योजना व घोषणा सर्वप्रथम कमलनाथ ने की. 27 सितम्बर 2019 विश्व पर्यटन दिवस के दिन इसकी घोषणा की गई. बाबा महाकाल के मंदिर के कॉरिडोर के भवन निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था.

मंत्री स्तरीय समिति की गई थी गठित :श्री शर्मा ने याद दिलाया कि कमलनाथ सरकार में ही धार्मिक स्थलों के विकास के लिये पूर्व मंत्रीगण सज्जन सिंह वर्मा, जयवर्धन सिंह और मेरी सदस्यता में मंत्री स्तरीय समिति का गठन किया गया था. शर्मा ने कहा कि ओम सर्किट बनाने की घोषणा भी इसी दिन की गई थी. नर्मदा नदी के दोनों ओर घाटों के विस्तार की योजना भी कमलनाथ की सरकार ने ही तैयार की थी.ओंकारेश्वर, इंदौर और उज्जैन को पर्यटन की दृष्टि से जोड़ने का विजन कमलनाथ सरकार की देन है.

MP में संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को जुलाई से मिलेगा स्कॉलरशिप

मोरटक्का से ओंकारेश्वर 12 किमी रोड फोरलेन भी प्रस्तावित :विधायक शर्मा ने कहा कि मोरटक्का से ओंकारेश्वर 12 किमी रोड फोरलेन किया जाना प्रस्तावित था. शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता के लालच में इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए कि भगवान के नाम पर भी झूठ बोलने लगे. भाजपा मानसिकता के लोग भगवान के नाम पर चंदा चोरी कर सकते हैं, लेकिन भगवान की सच्ची सेवा कमलनाथ जैसा हनुमान भक्त मुख्यमंत्री ही कर सकता है.उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल के मंदिर में जो काम कमलनाथ ने कराए थे उनका श्रेय लेने के लिए झूठ बोलकर शिवराज सरकार धर्म को भी झूठ से नहीं बख्श रही है. (MLA PC Sharma statement) (Kamal Nath allocated 350 crores for corridor)

ABOUT THE AUTHOR

...view details