भोपाल। तो यूं कह लीजिए कि नतीजे भी सिर पर आ गए तब नींद टूटी. एमपी विधानसभा ने अपने दो सदस्यों के त्यागपत्र स्वीकार कर लिए हैं. इनमें एक मैहर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते नारायण त्रिपाठी हैं. दूसरे हैं कांग्रेस से बड़वाह सीट से विधायक बनें सचिन बिरला. इन दोनों की ये राजनीतिक शिनाख्त बदले भी लंबा समय हो चुका. अब तो सचिन बिड़ला बीजेपी से चुनाव लड़ चुके हैं और नारायण त्रिपाठी अपनी विध्य विकास पार्टी बना चुके हैं. इसी पार्टी से उम्मीदवार बनकर इन्होंने वोट मांगे.
अफसर जब जागें तब सवेरा :यूं देखिए तो वोटिंग भी पूरी हो जाने के बाद अब इस्तीफे मंजूर करने का भी कोई खास अर्थ नहीं. नौ दिन बाद तो ये भी तय हो जाना कि नई विधानसभा में नारायण त्रिपाठी और सचिन बिड़ला होंगे भी या नहीं. तब उनकी पिछली सदस्यता की कहानी तो यूं भी खत्म हो जानी है, लेकिन अफसर जब जागें तब सवेरा मानिए.
हुजूर आते आते बहुत देर कर दी... :आप तो टाइमिंग पर गौर कीजिए एमपी की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुए भी हफ्ता गुजर चुका है. करीब आठ दिन बाद काउंटिग भी हो जाएगी. तब विधानसभा सचिवालय की नींद टूटी और सचिवालय ने दो सदस्यों का त्यागपत्र मंजूर कर लिया है. हांलाकि, जिन दो विधायकों का इस्तीफा मंजूर किय गया है ये दोनों ही जिन पार्टियों के साथ विधानसभा में विधायक के तौर पर मौजूद थे उन्हें छोड़कर कहानी आगे बढ़ा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: |