मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायकों की बैठक के साथ ही बजट सत्र की तैयारी में जुटी बीजेपी

भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में संभागवार विधायकों की मीटिंग हुई. जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

mlas-meeting-in-bjp-office-in-bhopal
बीजेपी कार्यालय में मीटिंग

By

Published : Mar 2, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:37 PM IST

भोपाल। विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में संभागवार विधायकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें सबसे पहले भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन ग्वालियर और चंबल संभाग के विधायकों के साथ चर्चा की गई है. माना जा रहा है कि, बीजेपी इस बार राज्यसभा को लेकर संभावनाएं तलाश रही है. लिहाजा बीजेपी सबसे पहले अपना घर मजबूत कर रही है.

बीजेपी विधायकों की बैठक

बजट सत्र के दौरान ही राज्यसभा की 3 सीटों पर चुनाव होना है और वर्तमान स्थिति के हिसाब से 1 सीट बीजेपी और एक कांग्रेस के पक्ष में जाती हुई दिख रही है. लेकिन एक सीट पर दोनों पार्टियों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. सत्ता से बाहर बीजेपी इसी सीट के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा सकती है.

वहीं मीटिंग को लेकर पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने इसे रूटीन मीटिंग बताया है, जिसमें आगामी बजट सत्र में विधानसभाओं के किन-किन मुद्दों को रखना है. इन बातों पर चर्चा की गई है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, संगठन महामंत्री सुहास भगत, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अलावा सभी संभागों के विधायक शामिल हुए.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details