भोपाल।राजधानी में कोरोना को लेकर स्थिति भयावह होती जा रही है. हर रोज मरीजों और कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. इस बीच कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने छत्तीसगढ़ सरकार से भोपाल के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है. पत्र के जरिए मसूद ने भिलाई ऑक्सीजन प्लांट से हर रोज एक टेंकर ऑक्सीजन लिक्विड सशुल्क दिए जाने का आग्रह किया है. जिसकी भरपाई उन्होंने विधायक निधि से करने की बात कही है.
विधायक मसूद की सीएम भूपेश से अपील
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लिखे पत्र में विधायक आरिफ मसूद ने लिखा कि, 'राजधानी भोपाल में कोरोना की स्थिति अत्यंत गंभीर है, भोपाल में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग घर और अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं. ऐसी स्थिति देखकर मन कांप उठता है. इसलिए अनुरोध करता हूं कि, भिलाई ऑक्सीजन प्लांट से हर रोज एक टेंकर ऑक्सीजन लिक्विड सशुल्क उपलब्ध कराएं.