मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक CG के CM से रोजाना मांग रहे एक टैंकर ऑक्सीजन - BHOPAL NEWS

भोपाल में कोरोना से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने भिलाई ऑक्सीजन प्लांट से हर रोज एक टैंकर ऑक्सीजन लिक्विड सशुल्क मांगा है, जिसकी भरपाई उन्होंने विधायक निधि से करने की बात कही है.

MLA ARIF MASOOD WRITES A LETTER TO CM BHUPESH FOR ASKING OXYGEN TANKER
छग सरकार से विधायक मसूद का आग्रह, हर रोज मांगा एक ऑक्सीजन टेंकर

By

Published : Apr 24, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 12:09 PM IST

भोपाल।राजधानी में कोरोना को लेकर स्थिति भयावह होती जा रही है. हर रोज मरीजों और कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. इस बीच कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने छत्तीसगढ़ सरकार से भोपाल के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है. पत्र के जरिए मसूद ने भिलाई ऑक्सीजन प्लांट से हर रोज एक टेंकर ऑक्सीजन लिक्विड सशुल्क दिए जाने का आग्रह किया है. जिसकी भरपाई उन्होंने विधायक निधि से करने की बात कही है.

छत्तीसगढ़ सरकार से विधायक मसूद का आग्रह, हर रोज मांगा एक ऑक्सीजन टैंकर

विधायक मसूद की सीएम भूपेश से अपील

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लिखे पत्र में विधायक आरिफ मसूद ने लिखा कि, 'राजधानी भोपाल में कोरोना की स्थिति अत्यंत गंभीर है, भोपाल में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोग घर और अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं. ऐसी स्थिति देखकर मन कांप उठता है. इसलिए अनुरोध करता हूं कि, भिलाई ऑक्सीजन प्लांट से हर रोज एक टेंकर ऑक्सीजन लिक्विड सशुल्क उपलब्ध कराएं.

विधायक निधि से करेंगे भरपाई

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने पत्र में लिखा है कि विधायक निधि का आवंटन अभी तक नहीं हुआ है. जिसका उपयोग वह छत्तीसगढ़ से ऑक्सीजन लिक्विड खरीदने में करना चाहते हैं. जिससे कि इस आपदा में लोगों की जीवन रक्षा की जा सके. उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि, मेरा अनुरोध है कि मानवीय आधार पर यथाशीघ्र ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की कृपा करें.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी लिखा पत्र

भोपाल में लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या और कोरोना की बेकाबू स्थिति को देखकर विधायक आरिफ मसूद ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनात को भी पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि सीएम भूपेश बघेल के अलावा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी पत्र लिखा है और अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके.

Last Updated : Apr 24, 2021, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details