भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरनी लगभगतय मानी जा रही है, सिंधिया समर्थक 19 विधायकों इस्तीफा दे दिया है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में बैठने को तैयार है, साथ ही उनका कहना है कि 'समझ लें प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर गई'
समझ लें कि कांग्रेस सरकार गिर गई- विधायक लक्ष्मण सिंह
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी उथल-पुथल के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. प्रदेश में गरमाई सियासत पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि, साफ तौर पर समझ लेना चाहिए कि सरकार गिर गई है.
विधायक लक्ष्मण सिंह
उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस को साफ तौर पर समझ लेना चाहिए कि, सरकार गिर गई है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, जो भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस पार्टी एक बार फिर संघर्ष करेगी. विपक्ष में बैठकर मजबूती से पार्टी और जनता का पक्ष रखेंगे, जनता के बीच जाकर फिर मांगेंगे 5 साल का अवसर.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि, जिसको जहां जाना था चले गए, अब ये कैसे हुआ, क्यों हुआ, इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है.