भोपाल। दिल्ली से भोपाल पहुंचे विधायकों और मंत्रियों के सुर बदले नजर आए. इसके पहले मंत्री बीजेपी पर विधायकों को बंधक बनाने का आरोप लगा रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उनके सुर बदलते नजर आए. वित्त मंत्री तरूण भनोत का कहना है कि हमारे विधायकों को याद है कि जनता से क्या वादे करके आए हैं और इमानदारी से वह अपना कर्तव्य निर्वाह कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी इस प्रकार का गंदा कृत्य कर रही है.
MP सियासी ड्रामा: मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बदले विधायकों के सुर - bhopal latest news
दिल्ली से भोपाल लेकर आए कांग्रेस विधायकों को लेकर विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि किसी को बंधक नहीं बनाया गया था. सभी कांग्रेस विधायक एकजुट हैं.
विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि किसी ने बंधक नहीं बनाया, हो सकता है कोशिश की गई हो और बीजेपी की कोशिश हमारे विधायकों ने फेल कर दी. बीजेपी चाहती है कि लोकतंत्र की हत्या की जाए और प्रदेश में कैसे संविधान को खत्म किया जाए. हमारे विधायकों ने उनकी रणनीति का पर्दाफाश कर दिया है, हमारे सारे विधायक एकजुट हैं.
बता दें वित्त मंत्री तरुण भनोत, विधायक कुणाल चौधरी, मंत्री जीतू पटवारी विशेष विमान से विधायक ऐंदल सिंह कंसाना, संजीव कुशवाहा को अपने साथ दिल्ली से भोपाल लेकर पहुंचे हैं. जहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें मुख्यमंत्री निवास ले जाया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री से चर्चा की गई.