भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. अब तक कई दावेदार सामने आ चुके हैं. इसमें अब एक और नाम जुड़ गया है, कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह का. बिसाहू लाल का कहना है कि उनसे सीनियर कम लोग हैं. अगर उन्हें जिम्मेदारी मिलती है तो वो इसके लिए तैयार हैं, लेकिन बिसाहू लाल सिंह ने ये भी कहा है कि हाई कमान जिसको भी इस पद की जिम्मेदारी देगा, सभी को स्वीकार होगा.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए एक और दावेदार, खुद को बतााया सबसे वरिष्ठ - Selection Committee in Delhi
कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए दावेदारी ठोकी जा रही है. बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि दिल्ली में चयन समिति बनाई गई है. जिसे भी अध्यक्ष बनाया जाएगा सभी को स्वीकार होगा.
वहीं विधायक बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद के चयन के लिए दिल्ली में एक चयन समिति बनाई गई है. जिसमें पूर्व स्पीकर मीरा कुमार और शिवराज पाटिल है, बिसाहू लाल ने कहा कि अब इसका जल्द से जल्द फैसला हो जाएगा.
वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन कमजोर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये किसी की व्यक्तिगत राय होगी. अगर संगठन कमजोर होता, तो प्रदेश में सरकार कैसे बनती. प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर अलग-अलग दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी में सब चाहते हैं कि उन्हें कोई दायित्व सौंपा जाए. लेकिन आखिरी फैसला तो हाईकमान लेगा.