भोपाल। मध्य प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब भोपाल मध्य विधानसभा से कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद जन जागरुकता अभियान चलाने जा रहे हैं. इस दौरान आरिफ मसूद अपने क्षेत्र में सफाई अभियान चलाएंगे. आरिफ मसूद का आरोप है कि नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह के ठप है, जिसके चलते वो अपने विधानसभा क्षेत्र में 25 से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं.
अपने क्षेत्र में अभियान चलाएंगे मसूद
आरिफ मसूद ने बताया कि भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर लोगों को सफाई के प्रति जागरुक किया जाएगा. इस अभियान में लोगों से हिस्सा लेने की अपील की जाएगी. अभियान में शामिल होने वाले लोगों को गांधी जयंती के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा. आरिफ मसूद ने भोपाल नगर निगम पर लापरवाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.