भोपाल। राजधानी भोपाल में एक शख्स अजनबी बच्चे के लिए फरिस्ता बनकर आया और उसे मौत के मुंह से बचाकर ले गया. बेटे की जान बचाने के लिए चीख रही एक मां की ममता देख युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना बड़े तालाब में छलांग लगा दी और तालाब में डूब रहे एक बच्चे को बचा लिया.
अजनबी बच्चे के लिए फरिस्ता बना युवक, जान बचाने के लिए बड़े तालाब में लगाई छलांग - आइसक्रीम विक्रेता
राजधानी भोपाल में एक युवक ने जान पर खेलकर बड़े तालाब में डूब रहे तीन साल के बच्चे की जान बचाई है. जिसके बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने उसे पांच हजार का ईनाम दिया और शिवराज सरकार से मांग की है कि आइसक्रीम विक्रेता हरिओम को इस काम के लिए नगर निगम में नौकरी दी जाए. पढ़िए पूरी खबर...
ये घटना उस वक्त की है जब एक मां बड़े तालाब के किनारे अपने बच्चों को घुमाने लाई थी, तभी 3 साल का बच्चा मां की गोद से उछलकर बड़े तालाब में गिर गया था. बच्चे को तालाब में गिरा देखकर महिला जोर-जोर से शोर मचाने लगी. पास में ही खड़े आइसक्रीम विक्रेता ने महिला की आवाज सुनकर बच्चे की जान बचाने के लिए बड़े तालाब में छलांग लगा दी और बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया. यह घटना भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र के बड़े तालाब की है.
युवक की बहादुरी को देखकर भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आइसक्रीम विक्रेता को 5000 का पुरुस्कार देकर स्वागत किया. विधायक आरिफ मसूद ने शिवराज सरकार से मांग की है कि आइसक्रीम विक्रता हरिओम को इस काम के लिए नगर निगम में नौकरी दी जाए.