मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़ी-बड़ी बातें करने वाले भी नहीं करा सके खटलापुरा घाट का पुनर्निर्माणः आरिफ मसूद - बीजेपी पर तंज

भोपाल के खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसा के लिए विधायक आरिफ मसूद ने अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है.

विधायक आरिफ मसूद ने कसा बीजेपी पर तंज

By

Published : Oct 6, 2019, 8:45 PM IST

भोपाल। खटलापुरा में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे के लिए विधायक आरिफ मसूद ने अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि अधिकारियों ने लोगों की सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते ये हादसा हुआ.

विधायक आरिफ मसूद ने कसा बीजेपी पर तंज
स्थानीय विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि अधिकारी हमारी सुनते नहीं हैं. वे पहले से ही घाट पर लोगों की सुरक्षा को लेकर लड़ाई लड़ते आए हैं. घाट पर धार्मिक आयोजन होते हैं, जिससे लोगों की आस्था जुड़ी होती है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को व्यवस्थाएं रखनी चाहिए थी.
वहीं बीजेपी पर तंज कसते हुए आरिफ मसूद ने कहा कि पंद्रह साल से टिकी सरकार के लोगों ने बड़ी-बड़ी बातें कहीं, लेकिन घाट का निर्माण किसी ने नहीं कराया. जिसके चलते ये हादसा हुआ. उन्होंने अपनी निजी राशि से घाट के पुनर्निर्माण करने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details