मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झाबुआ में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के चलते हारी बीजेपीः राकेश सिंह - Jhabua by-election

झाबुआ उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी में निराशा छाई है. प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है मंत्रियों ने चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है, जिसके चलते बीजेपी हारी है.

चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किया सरकारी मशीनरी का दुरुपयोगः राकेश सिंह

By

Published : Oct 24, 2019, 9:38 PM IST

भोपाल। झाबुआ उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद बीजेपी में निराशा छाई है. भोपाल के बीजेपी कार्यालय में जीत के जश्न की तैयारियां धरी की धरी रह गईं, कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने बीजेपी के भानु भूरिया को हराकर जीत दर्ज की है. हार के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि मंत्रियों ने चुनाव के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है, जिसके चलते बीजेपी हारी है.

सरकारी मशीनरी से सरकार ने बीजेपी को हराया

उन्होंने कहा कि एक सीट पर जीत दर्ज करने से पूरी की पूरी सरकार के कामकाज की समीक्षा नहीं की जा सकती. शायद बीजेपी सरकार की असफलताओं को जनता तक नहीं पहुंचा पाई, जिसकी समीक्षा की जाएगी. वहीं भानु भूरिया को टिकट देने की गलती के सवाल पर राकेश सिंह ने कहा हारे हुए प्रत्याशी में कुछ न कुछ गलती तो होती ही है, जिसकी पार्टी समीक्षा करेगी. हालांकि हार के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों नेताओं पर एक्शन लेने से राकेश सिंह ने इनकार कर दिया है.

झाबुआ उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया की जीत के भी कई मायने निकल कर सामने आ रहे हैं. अब उम्मीद है कि भूरिया दीपावली के बाद होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार में भी जगह बना पाएंगे. अब देखना ये है कि बीजेपी झाबुआ उपचुनाव की हार के बाद आने वाले निकाय चुनाव के लिए कितनी तैयारियां करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details