मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फाइनेंस के नाम पर दस्तावेज का गलत उपयोग, लोगों को बनाया ठगी का शिकार - Misuse of documents

मोबाइल फाइनेंस करने वाले एक कर्मचारी ने युवती के पेटीएम वॉलेट से 10 हजार रुपए की ठगी की. आरोपी ग्राहकों के दस्तावेजों का गलत उपयोग कर अपने नाम से पेटीएम वॉलेट बनाकर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था.

Misuse of documents in the name of finance
फाइनेंस के नाम पर दस्तावेज का गलत उपयोग

By

Published : Apr 4, 2021, 6:18 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल की सायबर क्राइम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पूरा मामला इस प्रकार है कि शाहपुरा निवासी आवेदिका ने सायबर क्राइम पुलिस में ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. ठग से उसका मोबाइल नंबर पोर्ट कर अकाउंट से 10 हजार रुपए निकाल लिए, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया और तकनीकी एनालिसिस के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

फाइनेंस के नाम पर दस्तावेज का गलत उपयोग
  • मोबाइल फाइनेंस करता है आरोपी

दरअसल, आरोपी मोबाइल फाइनेंस कंपनी में काम करता था और मोबाइल फाइनेंस कराने के नाम पर ग्राहकों के दस्तावेज लेकर अपने पास रख लेता था. इन्हीं दस्तावेज का उपयोग करके पेटीएम वॉलेट अपने नाम से बना लेता था और पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था. ग्राहक का खाते से लिंक मोबाइल नंबर भी पोर्ट कर देता था जिससे ग्राहक को पता भी नहीं चलता था कि उसके खाते से पैसे निकल गए हैं. आरोपी पहले भी लोगों के साथ ऐसी ठगी कर चुका है.

ठगी का कोड: QR कोड से पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर धोखाधड़ी

  • 5 लोगों को बना चुका है ठगी का शिकार

सायबर एएसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि आरोपी जिस दुकान पर फाइनेंस का काम करता है उस दुकान के ही कुछ लोगों ने बताया कि वह इसी तरह से 5 लोगों को ठग चुका है. उनके पास शिकायत भी आई, लेकिन पुलिस तक नहीं पहुंची. इस युवती की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details