भोपाल। मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी शिवराज सरकार अब सरकार की तमाम योजनाओं के जरिए हितग्राहियों को साधने में जुटी है. सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए करीब डेढ़ माह सरकार ने गांव-गांव में सरकार अभियान चलाया. कई स्थानों पर सीएम खुद इसमें शामिल हुए. इस दौरान कई बार मंच से अधिकारियों को फटकारा, तो कई को निलंबित किया गया. अभियान में करीब 81 लाख हितग्राहियों को योजनाओं के लिए चयनित किया गया. अब इन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संभागीय मुख्यालयों पर कार्यक्रम किए जाएंगे. [Mission MP 2023 Saal Chunavi Hai]
45 दिन में 81 लाख से ज्यादा हितग्राही चयनित:प्रदेश सरकार ने पिछले डेढ़ माह पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राही को चयनित किया है, जिन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा. अभियान के जरिए सरकार ने ऐसे करीबन 81 लाख हितग्राहियों से योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन जमा करवाया है. इनमें आयुष्मान भारत योजना, राशन, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी कई योजनाएं शामिल हैं. अब ऐसे सभी हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए सरकार संभागीय मुख्यालय पर कार्यक्रम करने जा रही है. इसमें लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा. माना जा रहा है कार्यक्रम दिसंबर के पहले सप्ताह में किए जाएंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित स्थानीय मंत्री, विधायक भी होंगे. संभागीय मुख्यालय के अलावा कुछ कार्यक्रम जिलों में भी होंगे, जिसमें मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.