मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mission MP 2023 Saal Chunavi Hai: सरकारी योजनाओं के बहाने BJP की हितग्राहियों पर नजर - Shivraj government targeting beneficiaries

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए शिवराज सरकार ने अभी से कमर कस ली है. सरकार अब योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाकर उनके वोट अपनी ओर करने की जुगत में है. यही वजह है कि 45 दिन में 81 लाख से ज्यादा हितग्राहियों का चयन कर सरकार अब उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संभागीय मुख्यालय पर कार्यक्रम करने जा रही है. [Mission MP 2023 Saal Chunavi Hai]

Shivraj Singh Chauhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Nov 29, 2022, 4:02 PM IST

भोपाल। मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी शिवराज सरकार अब सरकार की तमाम योजनाओं के जरिए हितग्राहियों को साधने में जुटी है. सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए करीब डेढ़ माह सरकार ने गांव-गांव में सरकार अभियान चलाया. कई स्थानों पर सीएम खुद इसमें शामिल हुए. इस दौरान कई बार मंच से अधिकारियों को फटकारा, तो कई को निलंबित किया गया. अभियान में करीब 81 लाख हितग्राहियों को योजनाओं के लिए चयनित किया गया. अब इन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संभागीय मुख्यालयों पर कार्यक्रम किए जाएंगे. [Mission MP 2023 Saal Chunavi Hai]

45 दिन में 81 लाख से ज्यादा हितग्राही चयनित:प्रदेश सरकार ने पिछले डेढ़ माह पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राही को चयनित किया है, जिन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा. अभियान के जरिए सरकार ने ऐसे करीबन 81 लाख हितग्राहियों से योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन जमा करवाया है. इनमें आयुष्मान भारत योजना, राशन, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी कई योजनाएं शामिल हैं. अब ऐसे सभी हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए सरकार संभागीय मुख्यालय पर कार्यक्रम करने जा रही है. इसमें लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा. माना जा रहा है कार्यक्रम दिसंबर के पहले सप्ताह में किए जाएंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित स्थानीय मंत्री, विधायक भी होंगे. संभागीय मुख्यालय के अलावा कुछ कार्यक्रम जिलों में भी होंगे, जिसमें मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.

Mission MP 2023 Saal Chunavi Hai: विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज, कहा- मैं उनकी निष्पक्षता का सम्मान करता हूं

बीजेपी नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी:केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लोगों को लाभ दिलाने और हितग्राहियों को पार्टी से जोड़ने के लिए बीजेपी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय संगठक बी. सतीश ने प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा तमाम मोर्चा प्रमुखों की बैठक ली है. इसमें पदाधिकारियों को हितग्राहियों को अभियान चलाकर पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. पार्टी ने इसके लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को काम सौंपे हैं, जिसके तहत कार्य किए जा रहे हैं. पार्टी की कोशिश हितग्राहियों के जरिए एक बड़े वोट बैंक को बीजेपी से जोड़ने की है. गौरतलब है कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग करीबन 38 योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ दिलाने के लिए 45 दिनों तक जनसेवा अभियान चलाया गया.[MP Assembly Election 2023]

ABOUT THE AUTHOR

...view details