भोपाल।मिशन 2023 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है. (mp mission 2023 ) बीजेपी निचले स्तर से भी संगठन को मजबूत करने की कवायद कर रही है. बूथ से लेकर मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को बीजेपी की रीति नीति समझाने और लोगों के बीच बीजेपी की विचारधारा अधिक से अधिक पहुंचे इसका प्रयास किया जा रहा. मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के निवास पर महिला कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई.
महिलाओं के उत्थान का कदम:बीजेपी महिला प्रकोष्ठ की मंडल स्तर की कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यहां पहुंची. इस दौरान उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि देश में मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराज सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कदम उठा रही है, बेटियों की पढ़ाई की बात हो या महिला सशक्तिकरण की, इस दशा में जब से देश में मोदी सरकार है और प्रदेश में शिवराज सरकार है तब से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है.