मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सटोरियों का विरोध करने वाले मृतक अजय का बड़ा भाई लापता, परिजन ने दर्ज कराई रिपोर्ट - ajay choti brothers missing

भोपाल के शाहजहानाबाद थाना में अजय चोटी हत्याकांड के मामले में मृतक के दोनो भाई भी लापता है. जिसकी रिपोर्ट मृतक के परिजनों ने आज दर्ज करायी है. वहीं परिजनों ने मामले में अजय की हत्या करने वाले आरोपियों का ही हाथ होने का आरोप लगाया है.

relative
परिजन

By

Published : Aug 17, 2020, 4:26 AM IST

भोपाल। राजधानी के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सटोरियों के विरोध करने वाले चोटी हत्या मामले में एक और खुलासा सामने आया है. जिसमें मृतक अजय चोटी का बड़ा भाई अजय की हत्या होने के 2 दिन पहले से लापता है. वहीं अजय का बड़ा भाई सुमित कनाडे को लापता हुए 4 दिन हो गए हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके लापता होने में भी अजय की हत्या करने वाले आरोपियों का ही हाथ है.

अजय का बड़ा भाई लापता

मृतक अजय का भाई 12 अगस्त को लापता हुआ था और 11 अगस्त को मृतक अजय की लड़ाई अजय की हत्या के मामले में आरोपी अनिल से हुई थी. अजय का भाई अजय की हत्या के मामले में आरोपी अनिल के फ्लैट के पास ही रहता था. जिससे परिजनों को शक है कि उन्होंने ही उसे लापता किया है, लापता हुए शख्स के परिजनों का कहना है, 'लड़ाई के बाद शाहजहानाबाद थाने में पदस्थ एसआई लवकुश पांडे अजय को प्रताड़ित कर रहा था, जिसके चलते कि हमारा ध्यान सुमित पर नहीं जा पाया और जब अजय की हत्या हुई, उसके बाद भी वह घर नहीं आया तो हमें शक हुआ और हमने उसे ढूंढना शुरू करा तो रहवासियों ने बताया कि 4 दिनों से सुमित किसी को दिखाई नहीं दिया है, इसके बाद हमने शाहजहानाबाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.'

पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. परिजन ने आरोप लगाया कि एसआई लवकुश पांडे मानसिक रूप से अजय को प्रताड़ित कर रहा था और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था. जिसके चलते लगभग अजय को बचाने के लिए 30 से 35 हजार रुपए एसआई लवकुश पांडे को दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details