भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकार ने कॉलेजों को तो खोल दिया है लेकिन कॉलेज में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही. जिस कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज एमवीएम के हालात यह है कि यहां गर्ल्स वॉशरूम में ताले लगे हैं, तो वाईफाई रूम भी बंद पड़ा है. छात्रों का कहना है कि ये सभी व्यवस्थाएं कॉलेज खुलने से पहले दुरस्त होना थी लेकिन अभी तक हालत वैसे ही बने हुए हैं.
कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
मध्य प्रदेश में सरकार ने सितंबर के महीने से कॉलेज खोल दिए लेकिन कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. छात्रों की कम संख्या के बावजूद कक्षाएं तो संचालित हो रही हैं लेकिन संचालन करने वाले कॉलेज इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं. भोपाल में वैसे तो कई सरकारी कॉलेज है लेकिन सबसे बड़ा सरकारी कॉलेज एमवीएम है. इस कॉलेज में ही छात्रों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन कक्षाओं के चलते छात्रों को कॉलेज में वाई-फाई की सुविधा दी जाती है. लेकिन इस कॉलेज में वाई-फाई का पूरा सिस्टम ही बंद पड़ा है. जिस जगह पर वाईफाई का जोन बनाया गया है वहां कमरा ही बंद पड़ा है.
दूसरे फ्लोर पर गर्ल्स टॉयलेट में लगे ताले