मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच साल की मासूम को पड़ोसी ने ही किया था अगवा, आरोपी गिरफ्तार - Misrod Police Police News

भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में गायब हुई पांच साल की बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. पुलिस ने इस केस को आठ घंटे में सॉल्व कर दिया, बच्ची की मां से एक तरफा प्रेम के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है.

Bhopal News
Bhopal News

By

Published : Aug 31, 2020, 8:10 PM IST

भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र से गायब हुई पांच साल की मासूम बच्ची का अपहरण उसी के पड़ोस में रहने वाले चौकीदार रामचरण ने किया था. पुलिस ने 8 घंटे के भीतर बच्ची को आरोपी के चंगुल मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक बच्ची की मां से एक तरफा प्रेम के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

मिसरोद थाना क्षेत्र में मजदूरी करने वाले राजू ने अपनी पांच साल की बच्ची के लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की. तफ्तीश के दौरान पुलिस को बच्ची के ही पड़ोस में रहने वाले चौकीदार रामचरण पर शक हुआ. जब पुलिस ने रामचरण को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, तो उसने बच्ची का अपहरण करना कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि, उसने बच्ची को अपने एक रिश्तेदार के घर पर रखा है. पुलिस ने बच्ची को मुक्त करवा कर परिजनों के हवाले किया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी, बच्ची की मां से एक तरफा प्रेम करता था और बच्ची के माता-पिता कुछ ही दिनों में कहीं और मजदूरी करने जाने वाले थे. आरोपी नहीं चाहता था कि, बच्ची की मां यहां से कहीं और जाए. लिहाजा उसने बच्ची का अपहरण करने की साजिश रची. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि, कहीं इसके अलावा भी तो उसका अपहरण के पीछे कोई मकसद नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details