भोपाल। राजधानी में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बागसेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण नगर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में बीती रात तोड़फोड़ और चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर टीम गठित कर ली है.
बदमाशों ने की ATM में चोरी की कोशिश, पुलिस ने शुरू की जांच - बैंक ऑफ इंडिया
भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण नगर में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में बीती रात तोड़फोड़ और चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है.
बदमाशों ने कल रात एटीएम तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन चोर एटीएम से पैसे नहीं ले जा पाए. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पहुंच गई. जब पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन मौके से बदमाश फरार हो गए थे. वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
एडिशनल एसपी संजय साहू का कहना है कि हमने इस मामले में टीम गठित कर दि गई है, जिसमें एसडीओपी मिसरोद थाना प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मियों को जांच के लिए टीम में रख है और सीसीटीवी फुटेज का इंतजार कर रहे हैं.