भोपाल।राजधानी के अवधपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया है. बीती रात दो बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार डॉक्टर महिला की चेन स्नेचिंग की और मौके से फरार हो गए.
बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को दिया अंजाम, बदमाशों की तलाश शुरु - वारदात सीसीटीवी में कैद
भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की और मौके से फरार हो गए. मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं, महिलाओं का सड़क पर चलना भी दुश्वार हो गया है. ऐसा ही मामला राजधानी भोपाल के अवधपुरी इलाके के अमृतपुरी से सामने आया है, जहां एक महिला डॉक्टर के साथ चोरों ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया. महिला डॉक्टर अपने घर जा रही थी उसी दौरान बदमाशों ने महिला का पीछा किया और उसके गले से चेन लेकर फरार हो गए.
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी वायरल कर दिए हैं और लोगों से अपील की है कि जहां भी यह लोग दिखाई दें पुलिस को तुरंत सूचित करें.