भोपाल।राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक साइकिल स्टोर में चाकू लेकर घुसे बदमाशों ने काम कर रहे लोगों पर हमला बोल दिया. मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ऑटो में बैठ कर आए बदमाश जिस साइकिल स्टोर घुसे थे, उसी साइकिल दुकानदार का ऑटो चालक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद ऑटो चालक बदमाशों को लेकर आ गया और दुकानदार पर हमला बोला दिया.
साइकिल स्टोर में चाकू के साथ घुसे बदमाशों ने की मारपीट, घटना CCTV में कैद - CCTV
राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक साइकिल स्टोर में चाकू लेकर घुसे बदमाशों ने काम कर रहे लोगों पर हमला बोल दिया. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
साइकिल स्टोर में चाकू के साथ घुसे बदमाश
मामले में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है जबकि सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि ऑटो चालक अपने साथ बदमाश लेकर आया था. जिनके पास चाकू और डंडा था और साइकिल स्टोर में काम कर रहे लोगों के साथ मारपीट की गई.