भोपाल। चर्चा में रहने वाले मिर्ची बाबा ने एक बार फिर गौरक्षा के नाम पर सरकार को घेरने का निर्णय लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मंडीदीप से भोपाल आते समय रास्ते में कुछ लोगों ने रोककर उन्हें गौरक्षा अभियान या गौ कथा इत्यादि करने पर गोलियों से भूनने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि वह इन धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं. गौ रक्षा के लिए लिया गया उनका संकल्प लगातार चलता रहेगा. वह मध्यप्रदेश में घूम-घूमकर सभी गौशालाओं का निरीक्षण करेंगे. (attack on mirchi baba in bhopal)
गाय के नाम पर तिलक करके वोट मांग रही भाजपाःमिर्ची बाबा ने मांग की है कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए और गौमाता को 50 रुपये भरण पोषण के दिए जाएं. उन्होंने आरोप लगाया कि गाय भूख से मर रही है. भाजपा उसकी चमड़ा और हड्डी को बेच रही है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय की गौशाला है. शिवराज सिंह चौहान अपने बेटे से सलाह लें, क्या गाय का 1 रुपए 65 पैसे में पेट भरता है ? उन्होंने कहा कि गाय की लड़ाई लड़ने में भाजपा के नीचे की जमीन खिसक चुकी है. (mirchi baba campaign for cow in mp)
जान से मारने की मिली धमकीःमिर्ची बाबा ने बताया कि आज मंडीदीप से मैं और मेरा बच्चा अपने निज निवास मिनाल आ रहे थे. रास्ते में कुछ बदमाशों ने मेरी गाड़ी रोकी. मुझे कहने लगे कि अगर अब तुमने गौ कथा, गौ आंदोलन या गाय की बात की, तो तुम्हें गोली मार देंगे. (threat to mirchi baba in mp)