मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Tokyo Olympics 2021: मीराबाई चानू ने दिलाया देश को पहला मेडल, CM शिवराज बोले देश को आप पर गर्व - tokyo olympics 2020

आज तक के इतिहास में ओलम्पिक खेलों के पहले दिन भारत को कभी भी पदक हासिल नहीं हुआ था. लेकिन वो सूखा भी वेटलिफ्टर मीरा चानू ने खत्म कर दिया. पहले दिन चानू ने कई इतिहास रच डाले. इस इवेंट में 21 साल बाद पदक हासिल किया.

India's first medal in olympics 2021
और चानू ने दिलाया पहला पदक

By

Published : Jul 24, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 1:34 PM IST

भोपाल। टोक्यो ओलम्पिक 2021 में भारत को पहला मेडल मिला है. भारोतोलन के (49 किलो वर्ग में) क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर मीराबाई चानू ने रजत पदक अपने नाम किया. चानू की इस सफलता से सब अभिभूत हैं. बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है.

पढ़ाई से बचने के लिए ऐश्वर्य ने किया था खेल का रुख, Tokyo Olympics में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला वेटलीफ्टर की जीत पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. लिखा है कि मीराबाई चानू आपने मेडल जीत कर हम सबको गौरवान्वित किया है. ये हमारा टोक्यो ओलम्पिक में पहला पदक है.

चानू से 21 साल पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने इतिहास रचा था. कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था.

Last Updated : Jul 24, 2021, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details