भोपाल। टोक्यो ओलम्पिक 2021 में भारत को पहला मेडल मिला है. भारोतोलन के (49 किलो वर्ग में) क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर मीराबाई चानू ने रजत पदक अपने नाम किया. चानू की इस सफलता से सब अभिभूत हैं. बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है.
पढ़ाई से बचने के लिए ऐश्वर्य ने किया था खेल का रुख, Tokyo Olympics में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व