भोपाल। नजीराबाद थाना क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, इस मामले में आरोपी पड़ोस में ही रहने वाला नाबालिग है, जोकि आये दिन महिला से रेप करता था. पीड़िता का पति जब खेत पर काम के लिए चला जाता था, तब आरोपी उसके घर में दाखिल हो जाता था और जबरन महिला का रेप करता था, ऐसा लंबे समय से चल रहा था, इस बीच एक दिन अचानक पीड़िता का पति समय से पहले खेत से लौट आया और जब वह घर पहंचा तो अंदर का नजारा देख गुस्से से लाल हो गया क्योंकि दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे. हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गया.
पीड़िता ने बताया कि जब वह खेत पर चला जाता था, तभी वो घर में दाखिल हो जाता था और उसके साथ रेप करता था, ऐसा वह कई दिनों से कर रहा था. बताया जा रहा है कि पीड़िता की उम्र 25 वर्ष है और उसका पति जब खेत पर चला जाता था, इस दौरान एक दिन उसने अपने छोटे बच्चे को पड़ोसी नाबालिग से देखने के लिए कह दिया था, इसी का फायदा उठाकर वह घर में घुस गया और घर के अंदर सो रही पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया, तब से वह रोजाना ऐसी हरकत करने लगा.