भोपाल।किशोरी ने घर से भागने की कहानी सुनाई लेकिन यह झूठी निकली. किशोरी उत्तर प्रदेश से घर से भाग कर आई है. चाइल्ड लाइन ऑर्डिनेटर संजीव जोशी ने बताया कि काउंसलिंग की शुरुआत में किशोरी बिल्कुल खामोश थी. लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह घर से निकलने का सही कारण नहीं बता रही थी. फिर काउंसलिंग में जैसे-तैसे उसे समझाया गया. तब कहीं जाकर उसने बताया कि उसने अपने घर से भागकर आने की झूठी कहानी सुनाई थी.
किशोरी ने पहले सुनाई फर्जी कहानी : किशोरी ने बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई है और चाचा ने उसे किसी के घर काम करने के लिए छोड़ दिया था. किशोरी ने कहा कि जिसके यहां वह काम करती थी, वो लोग मारते थे. इसलिए वह भाग आई है पर यह सच नहीं था. इसके बाद किशोरी ने बताया कि परिवार के लोग उसकी जबरदस्ती कर रहे थे. कॉउंसलिंग के प्रयासों के बाद किशोरी टीम के साथ सहज हुई. इसके बाद उसने खुलासा किया कि उसका बाल विवाह होने जा रहा था.