मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News 20 साल बड़े युवक से शादी के विरोध में घर से भागी किशोरी, चाइल्ड लाइन के हवाले - किशोरी ने पहले सुनाई फर्जी कहानी

भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा 16 वर्षीय किशोरी को रेस्क्यू किया गया. लंबी चली काउंसलिंग के बाद किशोरी ने खुलासा किया कि उसकी शादी 35 साल के युवक से की जा रही थी. इसलिए वह घर से भाग आई. किशोरी को उसके अभिभावकों की बजाए स्थानीय बाल कल्याण समिति को सौंपने का निर्णय लिया गया है. इस मामले में किशोरी के गृहनगर से संबंधित समिति से संपर्क किया जा रहा है. साथ ही उसके परिजनों की काउंसलिंग भी की जाएगी. Minor girl ranaway home, Oppose marriage old man, Bhopal child line

Minor girl ranaway home
20 साल बड़े युवक से शादी का विरोध

By

Published : Aug 30, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 4:41 PM IST

भोपाल।किशोरी ने घर से भागने की कहानी सुनाई लेकिन यह झूठी निकली. किशोरी उत्तर प्रदेश से घर से भाग कर आई है. चाइल्ड लाइन ऑर्डिनेटर संजीव जोशी ने बताया कि काउंसलिंग की शुरुआत में किशोरी बिल्कुल खामोश थी. लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह घर से निकलने का सही कारण नहीं बता रही थी. फिर काउंसलिंग में जैसे-तैसे उसे समझाया गया. तब कहीं जाकर उसने बताया कि उसने अपने घर से भागकर आने की झूठी कहानी सुनाई थी.

किशोरी ने पहले सुनाई फर्जी कहानी : किशोरी ने बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो गई है और चाचा ने उसे किसी के घर काम करने के लिए छोड़ दिया था. किशोरी ने कहा कि जिसके यहां वह काम करती थी, वो लोग मारते थे. इसलिए वह भाग आई है पर यह सच नहीं था. इसके बाद किशोरी ने बताया कि परिवार के लोग उसकी जबरदस्ती कर रहे थे. कॉउंसलिंग के प्रयासों के बाद किशोरी टीम के साथ सहज हुई. इसके बाद उसने खुलासा किया कि उसका बाल विवाह होने जा रहा था.

15 की उम्र में नाबालिग की 35 साल के शख्स से हुई शादी, भोपाल चाइल्ड लाइन में शिकायत दर्ज

काउंसलिंग के बाद उगला सच: किशोरी ने बताया कि घरवालों ने उसकी शादी 35 साल के आदमी से तय की थी. उसने विरोध किया, लेकिन घर वाले उसकी बात सुनने को राजी ही नहीं थे. इसलिये वो घर से भाग निकली. घर से निकलते समय यह तय नही किया कि कहां जाना है. काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने कहा कि उसने कुछ तय नहीं किया था कि उसे कहां जाना है. वह यूपी से ट्रेन बदलते-बदलते भोपाल तक पहुंची थी. इसके बाद यहां उसे रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम ने रेस्क्यू किया. Minor girl ranaway home, Oppose marriage old man, Bhopal child line

Last Updated : Aug 30, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details