भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी को जमानत मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर डायरी कमजोर बनाने और आरोपी को जमानत मिलने को लेकर आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर NCRPC ने तलब किया है और एसपी नॉर्थ से 10 दिन की सही जांच रिपोर्ट मांगी है, लेकिन एसपी नॉर्थ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने इस तरह की किसी भी रिपोर्ट मांगने को लेकर इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि उनसे किसी भी तरह की जानकारी मांगी जाती है, तो वे उसे जरूर देंगे.
बता दें कि मामला 19 अगस्त का है, जब नाबालिक का दोस्त उसे सस्ती किताब दिलाने के नाम पर सीहोर रोड स्थित एक हुक्का लाउंज में ले गया और उसको नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया. आरोपी ने पीड़िता के फोटो और वीडियो बना लिए, जिसे वायरल करने की धमकी भी दी गई. इस मामले में परिजन का आरोप है कि आरोपी अमीर परिवार से है और उसके पिता के बीजेपी से संबंध हैं, जिसके चलते पुलिस ने डायरी कमजोर बनाई और आरोपी को जमानत मिल गई.