मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में दरिंदगी, पहले मामले में झांसा देकर नाबालिग से रेप तो दूसरे मामले में महिला के घर में घुसकर लूटी आबरू - rape of woman

राजधानी एक बार फिर शर्मसार हो गई है. भोपाल के दो अलग अलग इलाकों में रेप का मामला सामने आया है. दोनों ही वारदातों में पड़ोसी ही आरोपी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और जांच कर रही है.

राजधानी में नाबालिग लड़की और महिला से रेप, दोनों आरोपी अरेस्ट
राजधानी में नाबालिग लड़की और महिला से रेप, दोनों आरोपी अरेस्ट

By

Published : Jun 17, 2021, 4:40 PM IST

भोपाल। राजधानी एक बार फिर शर्मसार हो गई है. भोपाल के निशातपुरा और शाहजहानाबाद में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें कि एक मामले में महिला बालिग है और दूसरे मामले में नाबालिग है. दोनों ही मामले में आरोपी पड़ोसी है और दोनों ही मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

राजधानी में नाबालिग लड़की और महिला से रेप, दोनों आरोपी अरेस्ट


नाबालिग को बनाया हवस का शिकार
पहले मामले में आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपी ने पीड़ित को बहकाने के लिए मोबाइल भी गिफ्ट किया. मोबाइल के आधार पर ही आरोपी को परिजनों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. बता दें कि आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी. जिसके बाद वो अकेला रहता था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है.


ग्वालियर में महिला से रेप, शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण


शाहजहानाबाद में भी पड़ोसी बना हैवान
शाहजहानाबाद में भी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में भी पड़ोसी ने ही महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया. उसके साथ बातचीत की और फिर रात में उसके घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जब महिला के परिजनों ने देख लिया तो पुलिस को सूचना दी और फिर उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

एसपी विजय खत्री ने क्या कहा

मामले में एसपी ने बताया कि निशातपुरा में आरोपी ने नाबालिग को झांसा देकर रेप किया. बाद में परिजनों को पता चला तो उन्होने पुलिस से मदद मांगी.जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं शाहजहानाबाद में आरोपी महिला के घर में घुस गया और रेप कर दिया. परिजनों को पता चला तो आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से कोर्ट ने उन्हे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details