मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठेला लगाने के विवाद में नाबालिक पर चाकू से हमला - Attack on knife with knife

भोपाल में मामूली विवाद पर एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग को चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने नाबालिगक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Feb 1, 2021, 11:00 PM IST

भोपाल। मामूली विवाद पर एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग को चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है. वहीं चाकू लगने से 17 वर्षीय नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ठेला लगाने की विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है.

ठेला लगाने के विवाद में नाबालिक पर चाकू से हमला

दोनों नाबालिक लगाते थे ठेला

घटना रविवार की रात बताई जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि जब दोनों नाबालिक में ठेला लगाने का विवाद हुआ तो एक ने पास ही रखे चाकू से दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते उसे गंभीर चोट लगी और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने चाकू मारने वाले नाबालिग को हिरासत में ले लिया है.

भेजा जाएगा बाल सुधार गृह

एसपी साईं कृष्णा ने बताया कि नाबालिक को हिरासत में लिया गया है, जो मामले में आरोपी है. उसकी काउंसलिंग करके उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details