भोपाल। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गया जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना करने के बाद कहा कि श्राद्ध पक्ष में हिंदू धर्मावलंबी बोध गया में अपने पूर्वजों के लिए तर्पण करते हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गया भगवान बुद्ध का एक महत्वपूर्ण स्थान है.
मंत्री पीसी शर्मा ने गया जाने वाली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, श्रद्धालुओं को किया रवाना
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बौद्ध गया जाने वाले ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन में बहुत से बौद्ध धर्मावलंबी भी इस ट्रेन में दर्शन के लिए जा रहे हैं. मुख्ममंत्री कमलनाथ के आदेश पर इस ट्रेन को रवाना किया गया है.
मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है कि कांग्रेस सरकार हिंदू धर्म विरोधी है. धर्मस्व मंत्री ने कहा कि यह ट्रेन विरोधियों के लिए सबसे बड़ा जवाब है कि कमलनाथ सरकार धर्म और आस्था में विश्वास रखने वाली सरकार है.
बता दें कि पितृपक्ष का महीना चल रहा है. हिंदू मान्यताओं के मुताबिक गया में पूर्वजों के पिंडदान से उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है.