बड़वानी/खंडवा/देवास। मध्यप्रदेश सरकार का पहला सेमेस्टर पूरा होने पर सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंचकर सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया. बड़वानी में चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधो, देवास में खेल व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और खंडवा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों का बखान किया.
विजयलक्ष्मी ने 57 बिंदुओं में दिया ब्यौरा
बड़वानी में विजयलक्ष्मी साधो ने सरकार के 6 महीने के कार्यकाल का 57 बिंदुओं में ब्यौरा दिया. जिसमें उन्होंने कम समय में वचनपत्र के ज्यादातर वादों को पूरा करने की बात कही. उन्होंने आदिवासी बहुल बड़वानी जिले को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए चौथे स्तम्भ यानी मीडिया के सहयोग की भी बात कही.