मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री ओमकार सिंह ने गिनाई कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां, जिले को दिलाई ये सौगातें - congress

मध्यप्रेदश में कमलनाथ सरकार के 6 महीने पूरे होने पर मंत्रियों ने प्रदेश में अब तक हुए कामों को साझा किया है. उन्होंने प्रदेश में हुए कामों की और योजनाओं की जानकारी दी है.

कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम

By

Published : Jun 18, 2019, 1:38 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार के 6 महीने का कार्यकाल पूरा होने पर कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने सीएम कमलनाथ और राहुल गांधी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने गृह जिले डिंडौरी के विकास के लिए कई योजनाओं की जानकारी भी साझा की.

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने दी डिंडौरी के विकास कार्य की जानकारी

ओमकार सिंह मरकाम ने बताया कि डिंडौरी में कृषि का व्यवसाय बहुत है, जिसमें कोदो कुटकी की पैदावार ज्यादा होती है, इसलिए सरकार ने इसके लिए अलग से कार्ययोजना बनाई है. इसके लिए डिंडौरी के लिए 14 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई है. इसी तरह से शिक्षा के क्षेत्र में डिंडौरी जिले की दो विधानसभा के लिए अलग-अलग एकलव्य विद्यालय लाने में सफलता हासिल की है.

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों के ऐसे 12 हजार 400 गांव हैं, जहां नेटवर्क की समस्या के चलते कामकाज ठप रहता है. दूरसंचार की लचर व्यवस्था को देखते हुए मंत्री ओमकार मरकाम ने 12 करोड़ रुपये की राशि ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम के लिए स्वीकृत कराई है.

वहीं ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि बिजली कटौती को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में मेंटेनेंस का काम 2 जून से लेकर 25 जून तक किया जाता है. वहीं बीजेपी सरकार में पहले यहां मेंटेनेंस 33केवी और 11 केवी की लाइनों में खानापूर्ति के लिए कर दिया जाता था, लेकिन जो फॉल्ट आता था.

वो LTR-DTR वाली लाइन में आता है. अधिकतम तापमान की वजह से मेंटेनेंस को रोक दिया गया था लेकिन तीनों कंपनियों से बात करके जल्द से जल्द मेंटेनेंस शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं और मानसून से पहले यह मेंटेनेंस हो जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details