भोपाल। मोदी सरकार के अधिकारी और मंत्री 19 दिनों के बाद मंत्रालयों में काम पर लौटने लगे हैं. ऐसा प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद हुआ है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल भी अपने दफ्तर पहुंचे, पटेल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है.
19 दिनों बाद काम पर लौटे मंत्री और अधिकारी, पीएम के आदेश के बाद पहुंचे कार्यालय - 19 दिनों बाद काम पर लौटे मंत्री और अधिकारी
पीएम मोदी के निर्देश के बाद लॉकडाउन के 19वें दिन मंत्री व अधिकारी और अपने दफ्तर पहुंचे. इसकी जानकारी केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर की है.
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र 'जान भी जहान भी' के अनुसरण में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अलग-अलग हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ कार्य प्रारंभ किया.
बता दें, पीएम मोदी के 14अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश के बाद सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों को बंद कर दिया गया था और सभी बैठक और जरुरी मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा रही थी. अब पीएम मोदी के आदेश के बाद से सोमवार से फिर सरकारी कार्यालय में काम शुरु हुआ है.