भोपाल। प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक और आईटीआई भवनों का एक बार फिर से प्रदेश सरकार मूल्यांकन करवाएगी. इसे लेकर तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्देश दिए गए कि प्रदेश के सभी आईटीआई पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज के भवनों को ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट पर तैयार किया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए शिक्षा और कौशल विकास के प्रयासों को अब और व्यवस्थित स्वरूप दिया जाना है.
इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक और आईटीआई भवनों का एक बार फिर से मूल्यांकन करवाया जाएगा. जिसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोलर पैनल का इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया जाएगा. इसकी वजह से बिजली की भी बचत होगी और पानी को भी संग्रहित किया जा सकेगा. पर्यावरण की दृष्टि से यह कदम काफी बेहतर साबित होंगे.
इस दौरान तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग की प्रमुख सचिव कैरोलिन खोंगवार देशमुख ने बताया कि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्रों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय महाविद्यालयों के माध्यम से कार्यक्रम तय किया जा रहा है.