मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोलीं मंत्री यशोधरा राजे, कहा- युवा विधायकों को मिलना ही चाहिए मौका - कैबिनेट बैठक भोपाल

मध्यप्रदेश में आज बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मंत्रिमंडल में पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को भी जगह मिली है, जिसके बाद उनका बयान सामने आया है. पढ़िए पूरी खबर....

minister Yashodhara raje scindia
मंत्री यशोधरा राजे

By

Published : Jul 2, 2020, 4:34 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज मंत्रिमंडल विस्तार किया गया. जिसमें पुराने अनुभवी चेहरों के साथ ही युवा और नए विधायकों को भी शामिल किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैबिनेट बैठक भी हुई. इस दौरान नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वालीं यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि कैबिनेट में नए चेहरों को शामिल ही किया जाना चाहिए. जिससे उन्हें भी अनुभव मिल सके.

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोलीं मंत्री यशोधरा राजे

शिवराज के नए मंत्रिमंडल में यधोधरा राजे सिंधिया को भी जगह दी गई है. आज शपथ ग्रहण के बाद यशोधरा राजे सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया ही जाना चाहिए, ताकि उन्हें भी सरकार चलाने का अनुभव मिल सके. बता दें कि शिवराज कैबिनेट में आज 28 मंत्री नए शामिल किए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा ग्वालियर संभाग के नेताओं को मौका दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details