मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल:कांग्रेस में तेज हुई सुगबुगहाट, मंत्री लाखन सिंह यादव ने प्रदेशाध्यक्ष को लेकर जीतू पटवारी की वकालत - Minister Jitu Patwari

सिंधिया समर्थक माने जाने वाले पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने मध्य प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष को लेकर बयान दिया है. जिसमें वे मंत्री जीतू पटवारी को प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की वकालत कर रहे हैं.

पटवारी के समर्थन में आए मंत्री लाखन सिंह यादव

By

Published : Aug 31, 2019, 1:46 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? यह कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन कांग्रेस के अंदर प्रदेशाध्यक्ष को सुगबुगाहट शुरु हो गई है. पार्टी के तमाम नेता, शीर्ष नेतृत्व के सामने दबाव की राजनीति करते दिखाई दे रहे है. इसी कड़ी में प्रदेश के मंत्री लाखन सिंह यादव ने मंत्री जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की पैरवी की है.

मंत्री लाखन सिंह यादव ने जीतू पटवारी को प्रदेशाध्यक्ष बनाने की पैरवी

मीडिया से बातचीत में पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष ऐसा होना चाहिए जो जुझारु संघर्षशील होना चाहिए. मंत्री यादव ने कहा कि पार्टी का जो ढांचा है वो इतना मजबूत नहीं है जितनी की जरुरत है. इस समय पार्टी को मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है. पार्टी आलाकमान जो भी तय करेगा वो इन्ही सब बिंदूओं को ध्यान में रखकर तय करेगा.

जो उनसे पूछा गया कि पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष किसे बनाया जाना चाहिए तो उन्होंने कहा कि कहा कि इस समय जीतू पटवारी सबसे उपयुक्त है

ABOUT THE AUTHOR

...view details