मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जवानों के भूमि संबंधी प्रकरण जल्द निपटाए जाएंगे, मंत्री ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र - मध्यप्रदेश न्यूज

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने सेना के जवानों की भूमि संबंधी लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने के लिए प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को पत्र लिखा है.

मंत्री ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र

By

Published : Sep 14, 2019, 8:43 AM IST

भोपाल। सेना के जवानों की भूमि संबंधी लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने के लिए मंत्री राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह ने लिखा प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को पत्र खिला है. मंत्री ने प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी से कहा है कि सेना और सुरक्षा बलों के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कराने के लिये अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करें.

मंत्री ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि विभिन्न जिलों में सेना एवं विशेष सशस्त्र बल पैरामिलिट्री फोर्स के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त हो चुके जवानों अधिकारियों और उनके आश्रितों के भूमि संबंधी प्रकरण राजस्व अधिकारियों के पास लंबे समय से लंबित पड़े हुए हैं. उनका कहना है कि मामले की जानकारी होने के बाद भी अधिकारी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है. जिससे जवानों के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्हें मानसिक प्रताड़ना से भी गुजरना पड़ रहा है, जिससे राज्य सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति भी उनके मन में रोष उत्पन्न होता है.


मंत्री राजपूत ने कहा है कि प्रदेश भर में ऐसे प्रकरणों की तहसीलवार, जिलेवार और संभागवार सूची तैयार कर कार्यवाही की जाये . उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी . राजपूत ने कहा कि लम्बित प्रकरणों के निराकरण की अनुविभागीय स्तर तक नियमित समीक्षा की जाये . मंत्री गोविंद सिंह ने मुख्य सचिव को साफ कर दिया है कि इस संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रतिमाह पालन प्रतिवेदन के साथ प्रस्तुत की जाए .

ABOUT THE AUTHOR

...view details