मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के ट्वीट पर मंत्री सारंग का पलटवार, रिमोट कंट्रोल वाले प्रधानमंत्री नहीं हैं मोदी - पीएम मोदी

मन की बात को लेकर किए गए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट पर पलटवार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी, मनमोहन सिंह जैसे पीएम नहीं है. पीएम मोदी जनता के मन की बात सुनते हैं, मनमोहन सिंह उस समय सोनिया (Sonia Gandhi) और राहुल (Rahul Gandhi) के मन की बात सुनते थे.

minister-vishwas-sarangs-statement-on-rahul-gandhis-tweet
राहुल गांधी के ट्वीट पर मंत्री सारंग का पलटवार

By

Published : Jun 27, 2021, 4:01 PM IST

भोपाल। मन की बात पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है. विश्वास सारंग ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi), मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) जैसे पीएम नहीं है, जिनका रिमोट कंट्रोल सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पास हो और राहुल गांधी उससे खेलते रहे. विश्वास सारंग ने कहा कि वो देश की जनता के मन में बसते हैं, इसलिए मन की बात करते हैं.

पीएम मोदी रिमोट कंट्रोल वाले प्रधानमंत्री नहीं

पीएम रिमोट वाले प्रधानमंत्री नहीं

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम मोदी (PM Modi) जनता के मन की बात करते हैं, वह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की तरह नहीं है जो सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मन की बात करते थे. सारंग ने कहा कि उनका रिमोट सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) चलाती थी और राहुल गांधी उससे खेलते थे. सोनिया गांधी कहती थी, तो मनमोहन सिंह खड़े हो जाते थे और बैठने को बोलती तो बैठ जाते थे. सारंग ने कहा कि रागुल गांधी को खुद पता नहीं होता कि क्या बोलना है, उनके ट्वीट स्क्रिप्टेड होते हैं.

राहुल गांधी ने उठाए सवाल

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) के मन की बात पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था. इस ट्वीट में राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन के आंकड़ों का पेश किया. ट्वीट में राहुल ने लिखा कि "बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात सुना दो." राहुल गांधी के इसी ट्वीट पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उनपर पलटवार किया है.

यूनियन कार्बाइड की जगह बनेगा मेमोरियल

इसके अलावा मंत्री विश्वास सारंग ने डाउ केमिकल के यूनियन कार्बाइड कारखाने की जगह पर मेमोरियल बनाने की भी बात कही है. मंत्री सारंग ने कहा कि फैक्ट्री के कचरे को जलाकर इलाके को साफ करवाया जाएगा. इसके बाद वहां एक मेमोरियल बनाया जाएगा. सारंग ने कहा कि कचरे को जलाने की टेस्टिंग हो चुकी है.

यूनियन कार्बाइड की जगह बनेगा मेमोरियल

सभी 51 जिलों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर भी सरकार की तैयारियों की जानकारी दी है. मंत्री सारंग ने कहा कि तीसरी लहर से लड़ने के लिए सभी जरूरी तैयारी की जा रही है. अब सभी 51 जिलों के सैंपलों को भेजकर जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाएगी.

पेट्रोल-डीजल के दामों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर मंत्री सारंग कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते नजर आए. सारंग ने कहा कि कांग्रेस सरकार में ही पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू गए थे, तब तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम कम थे, जबकि अब तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ गए हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details