भोपाल। मन की बात पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट को लेकर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है. विश्वास सारंग ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi), मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) जैसे पीएम नहीं है, जिनका रिमोट कंट्रोल सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पास हो और राहुल गांधी उससे खेलते रहे. विश्वास सारंग ने कहा कि वो देश की जनता के मन में बसते हैं, इसलिए मन की बात करते हैं.
पीएम रिमोट वाले प्रधानमंत्री नहीं
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम मोदी (PM Modi) जनता के मन की बात करते हैं, वह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की तरह नहीं है जो सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के मन की बात करते थे. सारंग ने कहा कि उनका रिमोट सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) चलाती थी और राहुल गांधी उससे खेलते थे. सोनिया गांधी कहती थी, तो मनमोहन सिंह खड़े हो जाते थे और बैठने को बोलती तो बैठ जाते थे. सारंग ने कहा कि रागुल गांधी को खुद पता नहीं होता कि क्या बोलना है, उनके ट्वीट स्क्रिप्टेड होते हैं.
राहुल गांधी ने उठाए सवाल
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) के मन की बात पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था. इस ट्वीट में राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन के आंकड़ों का पेश किया. ट्वीट में राहुल ने लिखा कि "बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात सुना दो." राहुल गांधी के इसी ट्वीट पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उनपर पलटवार किया है.