भोपाल।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा के मामले को लेकर कहा कि झूठ और फरेब की राजनीति नहीं चलेगी. राजनीति करने वाले व्यक्ति को याद रखना चाहिए कि बिना तथ्य के आरोप लगाना गलत है. उन्होंने अरुण यादव और अजय सिंह कि सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर कहा कि देश और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति खराब चल रही है. सागर के स्कूल में हिजाब पहनकर नमाज़ पढ़ने के मामले पर कहा कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए लोग ऐसा कर रहे हैं.
प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मप्र में कोरोना की स्थिति ठीक है. पिछले 24 घंटे में 20 हज़ार टेस्ट हुए हैं. 26 नए मामले आए हैं. रिकवरी रेट 99 फीसदी है. वहीं चिंतन शिविर पर उन्होंने कहा कि 24 घंटे बैठकें हुईं. विभिन्न योजनाओं के विषयों पर समीक्षा की गई है. योजनाओं से जनता को किस तरह से लाभ दे सकते हैं, इस पर बातचीत हुई है. लाडली लक्ष्मी योजना का सेकेंड फेस लाएंगे. इसकी राशि भी बढ़ाई गई है. स्वास्थ्य के मामले में नगरीय क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक शुरू करेंगे. युवाओं के रोज़गार के लिए रोड मैप बनाया है. पीएम आवास योजना के तहत समय सीमा में आवास बन सकें, यह सुनिश्चित किया है. तीर्थ दर्शन योजना की दोबारा शुरुआत होगी. सीएम के नेतृत्व में सभी मंत्री काशी जाएंगे. सुशासन और पारदर्शी प्रशासन पर ज़ोर दिया गया है.