मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सभी को मुफ्त वैक्सीनेशन की घोषणा करने पर मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम को दिया धन्यवाद - vaccine side effects

देश में 18 साल से ऊपर सभी नागरिकों को केन्द्र सरकार की तरफ से मुफ्त वैक्सीनेशन करने की घोषणा का मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने स्वागत किया है.

Minister Vishwas Sarang thanks PM for announcing free vaccination
मुफ्त वैक्सीनेशन की घोषणा करने पर मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम को दिया धन्यवाद

By

Published : Jun 7, 2021, 8:12 PM IST

भोपाल। पीएम मोदी के संबोधन के बाद मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें धन्यवाद दिया है. देश में सभी को अब केन्द्र सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन करने के फैसले का भी मंत्री विश्वास सारंग ने स्वागत किया है. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि पीएम ने देश को विकास और कल्याण के राह पर ले जाने का काम किया है.

मुफ्त वैक्सीनेशन की घोषणा करने पर मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम को दिया धन्यवाद

पीएम ने किया हेल्थ सिस्टम में भारी सुधार

मंत्री सारंग ने कहा कि हेल्थ सिस्टम को लेकर कोरोना काल में जितना काम केन्द्र सरकार ने किया है उतना काम पिछले सालों में किसी पार्टी ने नहीं किया. सारंग ने कहा कि आजादी के बाद सालों तक इस देश में कांग्रेस ने राज किया लेकिन हेल्थ सेक्टर को लेकर कभी कोई काम नहीं किया. कोरोना महामारी आने के बाद देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया गया है, साथ ही देश के वैज्ञानिकों ने 1 साल के अंदर कोरोना वैक्सीन को तैयार किया है.

मुफ्त वैक्सीन पर जताया पीएम का आभार

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वैक्सीन बनाना जितना चुनौतीपूर्ण था, उतना ही वैक्सीन को जन-जन तक पहुंचाना भी है. सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस देश की जनता की जान बचाने के लिए बहुत ही साइंटिफिक तरीके से वैक्सीन लगाने के प्रोग्राम का डिजाइन किया है. उन्होंने अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है. सारंग ने इसके लिए पीएम का आभार भी जताया है.

मध्यप्रदेश में सियासी अटकलों को फिर मिली हवा, सिंधिया का 9 जून को भोपाल दौरा फाइनल

एमपी सरकार नहीं बुलाएगी ग्लोबर टेंडर

देश के सभी नागरिकों के टीकाकरण की जिम्मा अब केन्द्र सरकार ने उठा लिया है. ऐसे में अब मध्य प्रदेश सरकार वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर नहीं बुलाएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा की बैठक के दौरान यह जानकारी दी है. दरअसल 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन का काम पहले राज्य सरकारों द्वारा किया जा रहा था लेकिन इस कारण कई राज्यों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए अब केन्द्र ने सभी के टीकाकरण का काम भी अपने हाथ में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details