भोपाल। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए विधायकों का बचाव करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया. विधायकों का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि, जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया है, उन्होंने किसानों की चिंता करके कांग्रेस पार्टी को छोड़ा है. 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया. किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला, अर्थव्यवस्था चरमरा गई, तबादला उद्योग फल फूल गया.
मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर साधा निशाना विश्वास सारंग ने कहा कि, इसलिए तो वो विधायक जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जनता के बीच जाकर वादे किए थे और जब वादे पूरे नहीं हुए, तो उन्होंने जनता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की और कहा जिस मुद्दे को लेकर हमने चुनाव में वोट मांगा था, वो वादे पूरे नहीं हुए, इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है, वो बिकाऊ नहीं हैं, टिकाऊ हैं.
विश्वास सारंग ने कहा कि, वो विधायक जिन्होंने अपने विधायक पद को जनता के हित में ठुकराया है, इससे बड़ा त्याग और कुछ नहीं हो सकता और चुनाव में तो दूध का दूध पानी का पानी समझ में आ जाएगा. अभी तो कमलनाथ जी और कांग्रेस के नेता इस बात की चिंता करें कि, जो उनके पास अभी विधायक हैं, वो बने रहें, क्योंकि उनके विधायक छूट छूट के जा रहे हैं.
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस गुटों और गिरोहों में बंटी पार्टी है, जिनके नेता ही असंस्कारी होंगे, उनके कार्यकर्ता भी असंस्कारित होंगे. उन्होंने कहा कि, 'अब तो झगड़ा सोनिया और पप्पू गांधी में होने वाला है कि, कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कौन बनेगा. जब वहां पर झगड़ा इस बात को लेकर होता है कि, 10 जनपद पर किसका कब्जा होगा, तो यहां पर व्यापारी, पटवारी, राजा में झगड़ा क्यों नहीं होगा'.