मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराबबंदी पर सियासत : 'कमलनाथ खुद सेलिब्रिटिस को परोस चुके हैं शराब' - मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शराबबंदी को लेकर कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि IIFA अवॉर्ड की पार्टी में पूर्व सीएम कमलनाथ ने खुद एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस जैकलीन को शराब परोसी है. कांग्रेस आखिर कैसे शराबबंदी की बात कर सकती है.

Minister Vishwas Sarang
मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Feb 7, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 4:05 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति और शराबबंदी को लेकर सियासत गरमा गई है. शराबबंदी पर कांग्रेस ने एक दिन पहले सरकार पर जमकर निशाना साधा था. जिसका पलटवार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कांग्रेस भला शराबबंदी पर कैसे कुछ बोल सकती है. आइफा(IIFA) अवॉर्ड की पार्टी में पूर्व सीएम कमलनाथ ने खुद एक्टर सलमान खान और एक्ट्रेस जैकलीन को शराब परोसी है. कांग्रेस आखिर कैसे शराबबंदी की बात कर सकती है. वहीं कांग्रेस के किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो प्रदर्शन किया वह फ्लॉप शो साबित हुआ है.

मंत्री विश्वास सारंग

जन जागरूकता से होगी नशा मुक्ति

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शराबबंदी के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा नशा मुक्ति की पक्षधर रही है. सरकार का मानना है कि समाज को हमेशा नशे से मुक्त रहना चाहिए. यही वजह है कि नर्मदा यात्रा के दौरान जन जागरूकता का एक अहम विषय नशामुक्ति भी था. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी सभी मंचों से लोगों को नशे से दूर रहने का आह्वान कर जागरूक करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता उमा भारती भी नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता की बात कह रही हैं. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह कुरीति सरकार के डंडे से नहीं बल्कि जन जागरूकता से ही दूर होगी.

कांग्रेस ने घर-घर शराब पहुंचाने की की थी तैयारी

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने घर-घर शराब पहुंचाने की तैयारी की थी. नई शराब की दुकानें खोलने को लेकर भी कदम उठाए थे. यहां तक की भोपाल में IIFA(International Indian Film Academy Awards) अवॉर्ड की पार्टी में उन्होंने फिल्म अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस को खुद शराब परोसी थी.

'कांग्रेस का प्रदर्शन फ्लॉप शो'

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो प्रदर्शन किया है, वह फ्लॉप शो साबित हुआ है. आंदोलन में एक भी किसान सामने नहीं आए. उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा किया. पहले कांग्रेस को उस कब्जे से मुक्त कराना चाहिए.

सीएम थीं तब शराबबंदी क्यों नहीं की : कांग्रेस

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर मुरैना में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग की है, जिस पर पूर्व मंत्री ने सवाल खड़े किए हैं. पूर्व मंत्री बृजेंद्र ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की अंतर कलह सड़कों पर आ चुकी है. उमा भारती की पार्टी में पूछ-परख कम हो गई है. इसलिए मीडिया और सरकार में पूछ परख के लिए अलग-अलग बयान दे रही हैं. वहीं दूसरी तरफ सीएम साहब और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अलग-अलग बयान बाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहना है कि उमा जी भी मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं थीं, तो उन्होंने उस समय शराबबंदी क्यों नहीं की.

पढ़ेंः उमा भारती जब सीएम थीं तब शराबबंदी क्यों नहीं की : कांग्रेस

शिवराज के ग्वालियर दौरे को लेकर पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा है कि शिवराज सिंह मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में घोषणा वीर के नाम से जाने जाते हैं. क्योंकि वो घोषणाएं करते रहते है. बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा मैं उनको बधाई देता हूं कि उनको पुराने विकास कार्यों का लोकार्पण करने का दोबारा से मौका मिला है. लेकिन शिवराज जी जो कहे वो पूरा भी करें.

Last Updated : Feb 7, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details