भोपाल।देश में नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर अलर्ट के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी कोरोना के इस नए वायरस को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि सरकार पूरी मुस्तैदी से हर पहलू पर नजर गड़ाए हुए है. प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर तैयार है.
हर स्तर पर तैयार है सरकार
प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमने पहले ही अपनी तैयारियां पूरी कर ली थी. वेंटिलेटर की बात हो या फिर ऑक्सीजन सिलेंडर की बात हो या अन्य मेडिकल सुविधाओं को लेकर सरकार पूरी तरीके से सतर्क है. साथ ही ब्रिटेन से आने वाले लोग जो कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं उन पर विशेषज्ञों की नजर है.मंत्री ने कहा कि जो लोग हो होम आइसोलेशन में हैं, उन पर भी नजर रखी जा रही है. इस नए वायरस को लेकर विशेषज्ञ भी रिसर्च कर रहे हैं. परीक्षण के बाद ही पता चल पाएगा कि यह किस तरीके का वायरस है.