भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार से दिल्ली में हैं और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो आज शाम सीएम शिवराज दिल्ली से लौंटेगे और मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार के 4 दिन बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है.
पोर्टफोलियो पर बोले विश्वास सारंग कांग्रेस का आरोप है कि 3 महीने बाद मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ और अब विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि सब कुछ नियम प्रक्रिया के तहत ही हो रहा है और विभागों का बंटवारा भी जल्द हो जाएगा.
सिंधिया समर्थक मंत्रियों को महत्वपूर्ण विभाग दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में सभी कार्यकर्ता होते हैं और हर कार्यकर्ता को अलग-अलग जिम्मेदारी मिलती है. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को दिये जा रहे पैकेज पर सारंग का कहना है कि 15 महीने बाद बीजेपी सरकार में आई है और विकास के काम ग्वालियर से शुरू होकर पूरे प्रदेश तक पहुंचेगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खासतौर से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आर्मी स्कूल खोलने और एक्सप्रेस-वे निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इन दो बड़े प्रोजेक्ट के जरिए बीजेपी विधानसभा उपचुनाव में जनता को साधेगी.