भोपाल। कोविड की दूसरी लहर (Second Wave of covid) के कारण अभी तक लोग उसके प्रभाव से नहीं उबर पाए हैं. अब लोगों को तीसरी लहर की आशंका डरा रही है. बताया जाता है कि तीसरी वेव बच्चों पर ज्यादा प्रभाव डाल सकती है. इस बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हम कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार हैं. इलाज के लिए अस्पतालों में बच्चों के ICU बढ़ाया जा रहे हैं. चाहे वो निजी अस्पताल हो या फिर सरकारी अस्पताल हो सभी अस्पतालों में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है.
भोपाल में संक्रमण दर में कमी आई
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि हर जिले कि स्थिति का आंकलन करके निर्णय लेंगे. Crisis management group तय करेगा कि कौन से जिले में कैसी स्थिति है. उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा. भोपाल में 35% positivity rate पहुंचा था लेकिन लगातार प्रयासों से positivity rate कम हुआ है. अब अस्पतालों में बेड भी उपलब्ध है.
कोविड की गांव में दस्तक: 53 ग्रामीण corona positive , 3 गांव रेड जोन घोषित