मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टीकाकरण की तैयारियों का निरीक्षण करने GMC पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री - Gandhi Medical College

मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और कोरोना टीकाकरण बूथ में तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए हमारी तैयारी पूरी है.

Minister Vishwas Sarang
टीकाकरण केंद्र

By

Published : Jan 12, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 8:01 PM IST

भोपाल। 16 जनवरी में देश भर से कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश में भी 16 जनवरी से ही पहले चरण के डोज हैल्थ वर्कर्स को दिए जाएंगे. जिसके लिए बूथ स्तर की करीब सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शहर में टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है.

निरीक्षण करने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री

GMC (Gandhi Medical College) पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री

गांधी मेडिकल कॉलेज में बनाएं गए टीकाकरण बूथ में टीकाकरण को लेकर कितनी तैयारियां हैं, इसका निरीक्षण करने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मंगलवार को GMC पहुंचे. निरीक्षण के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास ने बताया कि प्रदेशभर में टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. GMC में भी सभी तैयारियां चाक-चौबंद हैं. सभी तरह के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया है. वैक्सीन को लगाने की हम पूरी तैयारी कर चुके हैं.

5 दिनों में पूरा होगा टीकाकरण

प्रदेश में करीब 4 लाख 31 हजार हेल्थ वर्कर्स को पहले चरण में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसे 5 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि एक सेंटर में करीब 100 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी, हमें उम्मीद है कि हम यह लक्ष्य पूरा कर लेंगे.

पढ़ें- MP में कोरोना टीकाकरण की तैयारी पूरी ! AIFE कमेटी गठित

प्रदेश में बने है 1149 टीकाकरण स्थल

मध्य प्रदेश में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,नागरिक अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ चयनित निजी संस्थानों में टीकाकरण का काम किया जाएगा. जिसके लिए टोटल 1149 टीकाकरण स्थल चयनित किए गए हैं. टीकाकरण के लिए इतनी ही संख्या में दल भी बनाए गए हैं.

13 जनवरी को आएगी वैक्सीन

प्रदेश में 13 जनवरी को 4 शहरों में वैक्सीन पहुंचेगी. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर से मध्य प्रदेश के बाकी जिलों में वैक्सीन पहुंचाई जाएगी. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक 24 घंटे के अंदर वैक्सीन सभी जिलों में पहुंचा दी जाएगी. 16 जनवरी से प्रदेश में वैक्सीनेशन का अभियान शुरू होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी मंत्री और विधायक तीसरे चरण में वैक्सीनेशन कराएंगे. गृह मंत्री ने लोगों से अपील की है कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह का भ्रम ना फैलाएं.

पढ़ें- मध्यप्रदेश में 13 जनवरी को सुबह 4 शहरों में पहुंचेगी वैक्सीन

कैबिनेट की बैठक में हुआ प्रेजेंटेशन

राज्य मंत्रालय में शिवराज मंत्रिमंडल की एक्चुअल बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया. मध्यप्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 24 घंटे के अंदर प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन पहुंच जाएगी. मध्यप्रदेश में 4.2 करोड़ वैक्सीन के स्टोरेज की व्यवस्था की गई है.

पहले फेज में 5 लाख वैक्सीन के डोज मिलेंगे

मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले चरण में 5 लाख वैक्सीन के डोज मिलेंगे. इसमें चार लाख 80 हजार सिरम इंस्टीट्यूट के कोविशिल्ड वैक्सीन और 20 हजार वैक्सीन बायोटेक की होगी. वैक्सीनेशन के लिए 1149 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए. कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर को लगेगी. पहले चरण में पांच और दूसरे चरण में वैक्सीनेशन का काम चार दिन में पूरा होगा.

Last Updated : Jan 12, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details