भोपाल।2021 जा रहा है और 2022 आ रहा है. ऐसे में चिकित्सा शिक्षा विभाग के क्षेत्र में क्या-क्या बेहतर काम हुए हैं. ऐसी क्या चुनौतियां रहीं, जिनका सामना विभाग ने किया. इन सभी बातों पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical education minister vishwas sarang interview) से ईटीवी भारत संवाददाता आदर्श चौरसिया ने चर्चा की. मंत्री का कहना था कि 2021 में स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोविड ही थी, जिस तरह से देश के साथ मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ा. ऐसे में यह सबसे बड़ी चुनौती के रूप में ही सामने आई.
सवालःकोरोना की दूसरी लहर के वक्त सबसे ज्यादा क्या मुश्किल था ?
जवाबःआमजन को ज्यादा से ज्यादा इलाज मिल सके, यही उनका लक्ष्य था. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर एकदम से आई थी, ऐसे में कोई यह समझ नहीं पा रहा था करना क्या है. आमजन में पशोपेश (corona impact in mp) की स्थिति थी, और पूरी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग पर थी. ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें और उसके इंतजाम करना, यह बड़ी दिक्कत का काम था. लोगों के सहयोग और आपसी टीमवर्क के कारण यह काम हो गया.