भोपाल। सुशासन दिवस के मौके पर मंत्रालय के वल्लभ भवन पार्क में कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुशासन दिवस पर गिने-चुने कर्मचारियों को ही शपथ के लिए बुलाया गया. कार्यक्रम के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिए जाने की परंपरा कांग्रेस ने ही तोड़ी है, इसलिए अब विपक्ष को यह पद मांगने का अधिकार ही नहीं है.
मंत्री विश्वास ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल के दौरान जो नहीं किया वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कदम उठाए गए. सुशासन के कई बड़े उदाहरण मध्यप्रदेश में हैं. कांग्रेस को इस पर सवाल उठाने का हक भी नहीं है. मंत्री ने कहा कि कुशासन का कीर्तिमान कमलनाथ सरकार में बनाया गया. कमलनाथ के ओएसडी पर आयकर ने छापे मारे थे और वहां कुशासन हुआ था और इसके तार 10 जनपथ से जुड़े थे.