मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री विश्वास सारंग ने दी सीएम के स्वास्थ्य की जानकारी, कहा- 14 अगस्त से फिर करेंगे कोरोना के खिलाफ एक अभियान शुरू - भोपाल न्यूज

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री जी बिल्कुल स्वस्थ हैं. इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा हम 14 अगस्त से फिर कोरोना को खत्म करने के लिए एक अभियान की शुरुआत करने की बात कही है.

Minister Vishwas Sarang
मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Aug 2, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 6:26 AM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री जी बिल्कुल स्वस्थ हैं. भले ही वे कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनके सभी पैरामीटर्स पहले से ही ठीक है. वे जल्द स्वस्थ होकर जनता के बीच आएंगे. मंत्री विश्वास सारंग ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री कोरोना जैसी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती है लेकिन वे अस्पताल से भी काम कर रहे हैं.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री का बयान
मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा हम 14 अगस्त से फिर कोरोना को खत्म करने के लिए एक अभियान की शुरुआत करेंगे, कोरोना को एमपी से खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. लॉकडाउन के कारण कोरोना संक्रमण में कमी आई है. अगर लॉकडाउन नहीं करते तो परिस्थिति और भी खराब हो सकती थी. हालांकि कोरोना को कंट्रोल करने के प्रयास जारी है. जनता के सहयोग से हम कोरोना को हराएंगे.
Last Updated : Aug 3, 2020, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details