मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jun 14, 2021, 6:01 PM IST

ETV Bharat / state

मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को बताया गद्दार, कहा- खाते हिंदुस्तान की, गाते पाकिस्तान की

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर निशाना साधते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने उन्हें गद्दार (Traitor) बताया है. सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह जिस तरह की भाषा बोलते है, उससे लगता है कि वो पाकिस्तान और चीन के एजेंट हैं.

Minister Vishwas Sarang called Digvijay Singh a traitor
मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को बताया गद्दार

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने धारा 370 को लेकर फिर से दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर निशाना साधा है. सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह को गद्दार (Traitor) कहते हुए उनपर पाकिस्तान और चीन के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया है. मंत्री सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह खाते हिंदुस्तान की हैं और गाते पाकिस्तान की है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ अपने फायदे और नुकसान की बात करती है.

दिग्विजय सिंह देश के गद्दार हैं: सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कहा दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर निशाना साधते हुए देश का गद्दार (Traitor) बताया है. विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह जिस तरह की भाषा इस्तेमाल करते हैं, वह देश के खिलाफ है. सारंग ने कहा कि ऐसा लगता है कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान और चीन के एजेंट हैं. दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेस को नुकसान होने के सवाल पर बोलते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस हर जगह सिर्फ अपने फायदे और नुकसान का ही आकलन करती रहती है. सारंग ने कहा कि इससे अच्छा होता कि कांग्रेस यह कहती कि दिग्विजय सिंह के बयानों से देश का नुकसान हो रहा है.

धारा 370 पर आमने-सामने हुए भाई-भाई: लक्ष्मण बोले-अब वापस 370 लगाना मुमकिन नहीं

कोरोना गया नहीं है, गाइडलाइन का पालन करें

मीडिया से बात करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने प्रदेश में कम होते कोरोना के मामलों पर संतुष्टि जताई है. मंत्री सारंग ने कहा कि मामले कम हो रहे हैं इसका मतलब ये नहीं है कि कोरोना चला गया है, इसलिए सभी लोग गाइड लाइन का पालन करें और मास्क जरूर पहनें. मंत्री सारंग ने कहा कि सीएम के क्राइसिस मैनेजमेंट टीम बनाने के फैसले के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details