भोपाल।एमपी में धर्मांतरण को लेकर सियासत लगातार गरमाई हुई है. जिससमें कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित कांग्रेस नेताओं को इटली की महारानी का दरबारी तक बता डाला है. इससे पहले सदन में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लव जिहाद को पूरी तरफ फर्जी बताया था. डॉक्टर गोविंद सिंह ने धर्म परिवर्तन के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि संविधान ने किसी को भी धर्म परिवर्तन करने का कानूनी हक दे रखा है. बीजेपी इसपर सिर्फ राजनीति करती है. सिंह के इस बयान पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा है कि इटली की महारानी के दरबारी कांग्रेसियों से इससे ज्यादा अपेक्षा नहीं की जा सकती. भोली भाली लड़कियों को बरगलाना, उनकी संपत्ति हासिल करना, धर्म परिवर्तन करा कर अपने आप को श्रेष्ठ साबित करना, मध्यप्रदेश की धरती पर यह सब नहीं चलेगा.
Govind singh on conversion बोले धर्मपरिवर्तन कानूनी हक, लव जिहाद शिगूफा, सारंग का पलटवार कहा- कांग्रेसियों से यही अपेक्षा' - चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
मंत्री सारंग ने कांग्रेस नेताओं को इटली की महारानी का दरबारी बता डाला. एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि धर्मपरिवर्तन करना कानून हक है, वहीं लव जिहाद बीजेपी का बनाया हुआ शिगूफा है. नेता प्रतिपक्ष के बयान पर शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. सारंग ने कहा है कि इटली की महारानी के दरबारी कांग्रेसियों से इससे ज्यादा अपेक्षा नहीं की जा सकती.
मंत्री सारंग ने गोविंद सिंह को बताया इटली की महारानी का दरबारी
तुष्टिकरण के लिए धर्मांतरण:कैबिनेट मंत्रीविश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस हर समय से धर्म परिवर्तन कराती और ऐसे लोगों को संरक्षण देती आई है. कांग्रेस के कारण आज यह परिस्थितियां उत्पन्न हुई है. यह सब कांग्रेस के तुष्टिकरण का ही नतीजा है. सारंग ने कहा कि चाहे लव जिहाद हो, धर्मांतरण हो इन सब के विरुद्ध कड़ा कानून बनाने की आवश्यकता है. जिसे प्रदेश में सख्ती से लागू किया जाएगा.
Last Updated : Dec 6, 2022, 5:24 PM IST